Menu
blogid : 2899 postid : 569

हम बेघर भले

Harish Bhatt
Harish Bhatt
  • 329 Posts
  • 1555 Comments

कौन कहता है जन्नत इसे,
हम से पूछो जो घर में फंसे।
न हिफाजत, न इज्जत मिली,
कर- कर कुर्बानी हम मर गए।
दुश्मनों की जरूरत किसे,
जुल्म अपनों ने ही हम पे किए।
हमने हर शै संवारी मगर,
खुद हम बदरंग होते गए।
अपने हाथों बनाया जिन्हें,
हाथ उनके ही हम पर उठे।
घर के अंदर भी गर मिटना है,
तो संभालों ये घर, हम चले।
जिसमें दिन-रात हम जले,
ऐसे घर से हम बेघर भले।
कौन कहता है जन्नत इसे,
हम से पूछो जो घर में फंसे।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Deepak SahuCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh