Menu
blogid : 2899 postid : 661592

i next shines on global platform yet again

Harish Bhatt
Harish Bhatt
  • 329 Posts
  • 1555 Comments

जागरण प्रकाशन लिमिटेड के बाइलिंग्वल डेली आई नेक्स्ट ने वल्र्ड फोरम पर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पŽिलशर्स (वैन-इफ्रा) ने साल 2013 के लिए इंडिया को ‘वल्र्ड यंग रीडर कंट्री ऑफ द इयरÓ अवार्ड से नवाजा है. इंडिया को यह पुरस्कार आई नेक्स्ट सहित ८ पŽिलकेशंस द्वारा पूरे साल यंग रीडर्स पर फोकस्ड बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है. आई नेक्स्ट के अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया, द हिंदू, मलयाला मनोरमा, दैनिक भाष्कर, मातृभूमि, द टेलीग्राफ और ई-बेला को इस प्रेस्टीजियस अवार्ड के लिए सेलेक्ट किया गया.
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्त ने इस अचीवमेंट पर आई नेक्स्ट को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया को मिले अवार्ड में आई नेक्स्ट का योगदान सराहनीय है. मैं पूरी टीम को बधाई व शुभकामना देता हूं. आई नेक्स्ट के एडिटर व सीओओ आलोक सांवल ने सोमवार को पोलैंड के वॉरसा शहर में यह अवार्ड प्राप्त किया. द गजेटा के कन्वेंशन हॉल में आयोजित फंक्शन में अवार्ड मिलने के बाद आलोक सांवल ने कहा कि इंडिया को एक ऐसे देश के तौर पर सम्मानित किया जाना गर्व की बात है जहां कई पŽिलकेशंस यंग रीडर्स के लिए न्यूजपेपर रीडिंग को एक्साइटिंग बनाने का काम लगातार कर रहे हैं. यह खुशी और बढ़ गई है क्योंकि आई नेक्स्ट के कई प्रोजेक्ट्स ने इंडिया को यह अवार्ड दिलाने में वैल्यूबल कांट्रिŽयूशन किया है. आई नेक्स्ट के योगदान को सराहा जाना एक सुखद अनुभूति है.
आई नेक्स्ट ने अपनी यूथ फोकस्ड कंटेंट और एक्टिविटीज के जरिए इंडिया को यह अवार्ड जीतने में इम्पार्टेंट रोल प्ले किया है. वैन-इफ्रा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (यूथ इंगेजमेंट एंड न्यूज लिट्रेसी) डॉ. एरेलिन मैक्मेन ने शानदार प्रयासों के लिए आई नेक्स्ट को बधाई दी है. इंडिया को मिले इस अवार्ड में आई नेक्स्ट के 3 इनीशिएटिव्स को ज्यूरी ने सराहा है. इसमें दिल्ली रेप केस में जुवेनाइल आरोपी के सामने आने के बाद की गई 6 दिन की कैंपेन स्टोरी ‘जेन वाई एंड वीÓ की खासतौर पर तारीफ की गई है. ज्यूरी ने माना कि आई नेक्स्ट ने सर्वे और पैनल डिस्कशन के जरिए फैमिलीज और लोकल यूथ को यह समझाने की कोशिश की कि इस तरह के हीनियस क्राइम में शामिल व्यक्ति को जुवेनाइल स्टेटस देने के लिए उसकी मेंटल एज भी कंसीडर की जानी चाहिए. इसके अलावा आई नेक्स्ट द्वारा ‘नो टोबैको डेÓ पर कराई गई ‘पल्मोनरी टेस्ट एक्टिविटी को भी ज्यूरी ने पॉवरफुल माना और कहा कि कैसे 12 शहरों में 3600 लोगों का पल्मोनरी टेस्ट करके हर एडीशन ने टेस्ट की रिपोट्र्स पŽिलश की और लोगों को नो स्मोकिंग के लिए अवेयर किया. ‘वल्र्ड अर्थ डे पर आई नेक्स्ट की पेपर बैग एक्टिविटी भी पसंद की गई. इसमें स्कूली बच्चों ने पेपर के रियूज का मैसेज देते हुए पुराने न्यूजपेपर्स के कैरी बैग्स बनाए.
अवार्ड का फैसला इंटरनेशनल ज्यूरी ने किया जिसमें कई देशों के रिप्रजेंटेटिव शामिल थे. ज्यूरी के अनुसार ‘एक कम्बाइंड ग्रुप की तरह आई नेक्स्ट, मलयाला मनोरमा, टाइम्स ऑफ इंडिया, द हिंदू, दैनिक भाष्कर ग्रुप, मातृभूमि, द टेलीग्राफ और ई-बेला ने एक साथ मिलकर देश के यंग रीडर्स के लिए क्रिएटिविटी और कमिटमेंट का पॉवरफुल पैकेज पेश किया है. अवार्ड विनर्स की खुशी उस समय और बढ़ गई जब पोलैंड के प्रेसीडेंट ब्रोनिस्लाव क्रोमोनोवस्की ने इंडियन डेलीगेशन को अपने प्रेसीडेंशियल पैलेस में सोमवार की शाम डिनर पर इनवाइट किया. इंडिया को यह अवार्ड मिलने की खुशी में 3 दिसंबर को पोलैंड में इंडियन एम्बेस्डर मोनिका कपिल मोहता ने भी विनर्स के लिए डिनर रखा है.
i next’s other awards
2012: वैन-इफ्रा वल्र्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द इयर अवार्ड
2010: वैन-इफ्रा यंग रीडर सेगमेंट में ‘हेल्थ मीटरÓ को ब्रांड कैटेगरी का टॉप अवार्ड
2010: अफाक्स न्यूज इनोवेशन अवाड्र्स में न्यूज गैदरिंग कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड
2011: इनमा अवाड्र्स में बाइकॉथन को मार्केटिंग सॉल्यूशंस फॉर क्लाइंट्स का फस्र्ट प्राइज
2011: इनमा अवाड्र्स में फ्रेश एंड क्रेजी को सेकेंड प्राइज और बाइकॉथन को थर्ड प्राइज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh